जब-कम-पड़-गया-‘बड़ा-खाना’,-ज्वाइंट-कमिश्नर-और-पार्षद-भी-लगे-लाइन-में

जब कम पड़ गया ‘बड़ा खाना’, ज्वाइंट कमिश्नर और पार्षद भी लगे लाइन में

जब कम पड़ गया ‘बड़ा खाना’, ज्वाइंट कमिश्नर और पार्षद भी लगे लाइन में

मजदूर दिवस पर सोमवार को शहर के सभी सामुदायिक केंद्रों में सफाई कर्मचारियों के लिए ‘बड़ा खाना’ का आयोजन निगम ने किया था, लेकिन सेक्टर-27 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी अव्यवस्था रही। यहां पर पहले तो भोजन ही 12 बजे की जगह 2 बजे आया और जब आया तो वह भी पूरा नहीं। रोटी बनाने के लिए यहां पर तंदूर ही नहीं पहुंचा। खाने में जब चावल जल्द समाप्त हो गए तो कई कर्मचारियों ने सिर्फ मिक्स वेज और दाल खाकर ही गुजारा किया। इसके लिए ज्वाइंट कमिश्नर मनोज खत्री ने कैटरिंग ठेकेदार को फटकार भी लगाई।

सेक्टर-27 के कम्युनिटी सेंटर में कई कर्मचारियों को खाना नहीं मिल पाया, जबकि वार्ड पार्षद दवेंद्र सिंह बबला और निर्दलीय पार्षद दलीप शर्मा ने सिर्फ दाल और चावल ही खाए। ज्वाइंट कमिश्नर मनोज खत्री खुद भी कर्मचारियों के साथ लाइन में लगे। कांगेस पार्षद दवेंद्र बबला का कहना है कि खाना पहले देरी से आया, लेकिन जब आया तो जल्द ही खत्म हो गया।

ठेकेदार की पेमेंट रोकने की चेतावनी
सेक्टर-27 में भोजन की अव्यवस्था के कारण ज्वाइंट कमिश्नर ने कर्मचारियों को ठेकेदार की पेमेंट रोकने की भी चेतावनी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *