जम्मू: उत्तरी कश्मीर के पुलवामा में एक सूमो बर्फ़ीले तूफ़ान की चपेट में आ गई. बर्फ़ीले तूफ़ान की चपेट में आने से सूमो में बैठे लोग बर्फ़ में दब गए जबकि बर्फ़ में दबे दो लोगों को बचा लिया गया है. सात लोग अभी लापता हैं. इसी बीच राहत और बचाव टीम ने एक शव बरामद किया है. इसी इलाक़े में बीआरओ का एक जवान भी तूफ़ान के बाद से लापता है.
कड़कड़ाती ठंड से उत्तर भारत कांपा, कारगिल में तापमान शून्य से 11.2 डिग्री सेल्सियस नीचे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, एक प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा-तंगधार रोड पर खूनी नाला इलाके में एक कैब आज दोपहर हिमस्खलन की चपेट में आ गई जिसके बाद दो लोगों को बचाया लिया गया. प्रवक्ता ने बताया कि दो लोगों को हिमस्खलन के स्थल से बचाया गया है जबकि कैब में सवार कम से कम सात अन्य लोग अब भी लापता हैं.