टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले दो से तीन सप्ताह में खेलना शुरू करेंगे। जाधव को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए जाधव को इस साल आईपीएल के उद्धाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोट लगी थी। इसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
जाधव ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘रिहैबीलिटेशन अच्छा रहा। अगले दो से तीन सप्ताह में मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा और खेलना शुरू करूंगा। मुझे बल्लेबाजी करने की इजाजत मिल चुकी है। हालांकि, बारिश के कारण मैं बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं कर सका हूं। दो सप्ताह में खेलना शुरू करूंगा। मैं उम्मीद से जल्दी रिकवर कर रहा हूं। इसलिए बहुत खुश हूं।’
33 वर्षीय महाराष्ट्र के क्रिकेटर ने बताया कि तीसरी बार उन्हें उसी जगह चोट लगी, जिसकी वजह से यह चोट बेहद गंभीर हो चुकी थी। उन्होंने कहा, ‘तीसरी बार उसी जगह चोट लगी। सबसे पहले दिसंबर में धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ चोट लगी, फिर तीसरे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और इसके बाद आईपीएल में चोटिल हुआ। जब बार-बार एक ही जगह चोट लगे तो नियमित हल खोजना होता है। भारत में फिजियो और डॉक्टर्स ने फैसला किया कि सर्जरी से मुझे लंबे समय तक खेलने का अच्छा विकल्प मिलेगा।’
दाएं हाथ के बल्लेबाज को मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाने की निराशा है। टीम इंडिया के लिए 40 वन-डे खेल चुके जाधव ने कहा, ‘तीन महीने का समय कठिन था। मगर मेरा मानना है कि मैंने फिटनेस की अहमियत समझी है। चोट खेल का हिस्सा हैं और हम कुछ नहीं कर सकते। मुझे अपने शरीर के बारे में ज्ञान मिला है।’
जाधव ने साथ ही बताया कि उन्हें इस मुश्किल समय में कप्तान विराट कोहली का जबरदस्त समर्थन मिला। बकौल जाधव, ‘सिर्फ कड़े समय में नहीं, बल्कि जब से मैं टीम के साथ जुड़ा हूं तब से विराट का समर्थन हासिल है। मुझे याद है जब पहली बार टीम इंडिया में सिलेक्ट हुआ तो कोहली ने मुझे एक फोन गिफ्ट किया था। विराट एक लीडर होने के नाते हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं और मैदान के बाहर वह बेहद प्यारे और चिंता करने वाले व्यक्ति हैं।’