Question Arising In Double Murder

डबल मर्डर केस में उठते सवाल : रातों-रात पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ गया कातिल

गौरव को थप्पड़ मारने की बात हुई थी तो केजे सिंह ने भाई और भांजे को क्यों नहीं बताया

मोहाली.जर्नलिस्ट केजे सिंह तथा उनकी मां के मर्डर के आरोपी को भले ही पुलिस ने पकड़ने का दावा करते हुए अपनी पीठ थपथपाई है। लेकिन अब भी बहुत से सवाल हैं। सीएम द्वारा बनाई गई एसआईटी जो 33 दिनों तक नहीं कर पाई वो काम पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के दो कांस्टेबल्स ने कुछ ही मिनटों में कर दिखाया है। इस सब के बीच शहर में इस बात की चर्चा है कि एसआईटी जिन पहलुओं पर जांच कर रही थी कातिल के पकड़ने जाने के बाद वो सभी पहलू सामने नहीं आए हैं। एक नई कहानी ही पुलिस ने पेश की है। रातों रात कातिल कहां से और कैसे आया, यह भी रहस्य बना हुआ है।

मर्डर के बाद कुछ घंटों में ही हाईलेवल एसआईटी का गठन किया गया था। जिसकी हेड आईजी क्राइम पंजाब शशि प्रभा को लगाया गया। इसमें एसएसपी कुलदीप सिंह चहल तथा एसपी इंवेस्टिगेशन हरबीर सिंह अटवाल शामिल थे। यह एसआईटी जांच के लिए पंजाब के बाहर तक यूपी तथा हरियाणा तक जांच में जुटी थी। हजारों फोन का डंप डाटा उठाया गया। 70 से 80 लोगों से पूछताछ हुई। हजारों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लेकिन उनमें यह कातिल कहीं भी दिखाई नहीं दिया। यह भी एक बड़ा सवाल है।

दो कांस्टेबल्स ने एसआईटी को मात दे पकड़ा कातिल

पुलिस के अनुसार हरे रंग की फोर्ड आईकन गाड़ी को घूमते हुए पीसीआर के जवानों ने देखा और उसे रोकने के लिए आगे से आगे कॉल्स की। यह दो पीसीआर पार्टी नंबर 26 के जवान परमिंदर सिंह तथा रणजीत सिंह हैं। इनकी मुस्तैदी ने बड़े अधिकारियों की एसआईटी को भी ऐसी मात दी की अपने इंचार्ज अजय पाठक की मदद से कुछ ही मिनटों में गाड़ी को पकड़ा और मौके पर ही कागजों की जांच कर यह पता लगाया लिया कि गाड़ी जर्नलिस्ट केजे सिंह की है। पुलिस के अनुसार दोपहर 12 बजे गाड़ी ट्रेस हुई और उसके 6-7 मिनट के अंदर ही डीएसपी सिटी 1 आलम विजय सिंह ने मीडिया ग्रुप्स में मैसेज प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए फ्लैश कर दिया। आखिरकार यह कातिल कहां से प्रगट हुआ, यह कोई नहीं बता पा रहा है।

पुलिस की कहानी पर शक

पुलिस की कहानी में जो केजे सिंह की ओर से आरोपी गौरव कुमार काे थप्पड़ मारने की बात कही जा रही है वो भी परिवार के गले नहीं उतर रही है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार केजे सिंह जो अपने भाई व भांजे को फोन पर यह बता
सकते हैं कि घर के बाहर कुछ संदिग्ध घूम रहे हैं तो यह बात उन्होंने क्यों नहीं बताई की उन्होंने किसी को थप्पड़ मारे हैं

आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

डबल मर्डर के आरोपी गौरव कुमार को पुलिस की ओर से शुक्रवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की ओर से कोर्ट में आराेपी का सात दिन का रिमांड मांगा गया था लेकिन कोर्ट की ओर से आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से और जानकारी निकलवा कर कोर्ट के सामने पेश करने का प्रयास करेगी।

कजहेड़ी से एक व्यक्ति और उठाया

सीआईए स्टाफ की ओर से केजे सिंह कत्ल केस में कजहेड़ी से सुरिंदर कुमार नामक व्यक्ति को उठाया गया है। उसके भाई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस उसके भाई को गतरात उठा कर लाई है। मटौर थाने में मौजूद भाई ने कहा कि उसके भाई का कोई भी संबंध इस केस के साथ नहीं है। पुलिस के अनुसार सुरिंदर सिंह पूछताछ की जा रही है।

दो कॉन्स्टेबल्स ने पकड़ा

पीसीआर नंबर 26 के दो कांस्टेबल्स की ओर से आरोपी गौरव को केजे सिंह की कार के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जांच की जा रही है। – कुलदीप सिंह, एसएसपी मोहाली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *