डीसी मांग रहे अफसरों के लिए स्पेशल पॉवर
अभी तक स्थिति यह है कि पंजाब ने केंद्र सरकार से 250 कंपनियों की मांग की थी, जिसमें से 75 कंपनियां पंजाब में पहुंच चुकी हैं, जबकि हरियाणा ने 150 कंपनियां मांगी थी, जिसमें से 43 कंपनियां हरियाणा में पहुंच चुकी हैं।
हरियाणा के गृह सचिव रामनिवास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा सीएम की ओर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भेजकर उनसे मांग की है कि प्रदेश में मौजूदा हालातों को देखते हुए हरियाणा को 107 कंपनियां और उपलब्ध करवाई जाएं। सीएम ने गृहमंत्री को पत्र में यह भी बताया कि हरियाणा में हालात पंजाब से ज्यादा खराब होते दिख रहे हैं, इसलिए जल्द इन कपंनियो को भेजा जाए।
डीसी मांग रहे अफसरों के लिए स्पेशल पॉवर
इस मामले को लेकर हरियाणा के विभिन्न जिलों के डीसी हरियाणा गृह सचिव कार्यालय में पत्र भेजकर अपने जिलों में विभिन्न अफसरों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की स्पेशल पॉवर दिलवाने में जुटे हुए हैं। गृह विभाग भी सभी डीसी की मांग को स्वीकार कर रहा है। गृह सचिव ने बताया कि इससे ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर ही हालात बिगड़ता देख तुरंत कड़ा फैसला ले सकेंगे। उन्होंने साफ कहा कि लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।