डेरामुखी का किला भेदने की तैयारी, अब सारे राज खुलेंगे!

डेरामुखी का किला भेदने की तैयारी, अब सारे राज खुलेंगे!

डेरामुखी का किला भेदने की तैयारी, अब सारे राज खुलेंगे!

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में सजा होने के बाद अब हरियाणा सरकार सिरसा में मौजूद उनके किले (डेरा मुख्यालय) को भेदने की तैयारी कर रही है। हालांकि हरियाणा सरकार इस मामले में कुछ भी अपने सिर नहीं लेना चाहती, इसलिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर पूरी प्रक्रिया को ज्युडीशियल प्रिव्यू के अधीन करना चाहती है।
जस्टिस एसएस सरों की रिटायरमेंट के कारण अब तीन जजों की फुल बेंच के लिए चीफ जस्टिस नए नामों को मंजूरी देंगे, जिसके बाद यह अर्जी सुनी जाएगी।
हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि सरकार को डेरे की जांच के बारे में योजना बताने को कहा गया था। इसी के मद्देनजर सरकार ने इसकी जांच की योजना बनाई है।

यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो, इसलिए अदालत के आदेश और एक न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति की जाए। हरियाणा सरकार की ओर से दाखिल अर्जी को लेकर एडवोकेट जनरल बीआर महाजन जस्टिस सूर्यकांत पर आधारित खंडपीठ के समक्ष पहुंचे थे। गौरतलब है कि डेरे को लेकर कई किस्से, कहानियां चर्चा में हैं। इसमें गुफा से लेकर डेरे में हथियार होने की बात कही जाती है।

हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट से जांच की अनुमति और ज्युडीशियल ऑफिसर की नियुक्ति के आदेश मिल जाते हैं तो डेरे से जुडे़ हर राज से पर्दा उठ जाएगा। इसके साथ ही डेरे से जुड़ी मिलिट्री इंटेलिजेंस की रिपोर्ट कितनी सार्थक है, इसका भी खुलासा हो जाएगा। मिलिट्री इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट कोर्ट के सामने एक अन्य केस की सुनवाई के दौरान रखी गई थी।

उस रिपोर्ट के अनुसार डेरे में लोगों को मिलिट्री ट्रेनिंग और वहां बड़ी संख्या में हथियार होने की आशंका जताई गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने स्व संज्ञान लेते हुए हरियाणा-पंजाब के सभी डेरों की जांच के आदेश दिए थे। उस मामले में कुछ सामने नहीं आया था और केस का निपटारा कर दिया गया था।

हरियाणा सरकार से हाईकोर्ट पहले ही डेरों की जांच से जुड़ी उनकी योजना पर जवाब मांग चुका है। गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार डेरे की जांच का दबाव बढ़ता जा रहा था। इस दबाव के बीच ही हरियाणा सरकार ने यह काम खुद करने के स्थान पर हाईकोर्ट के आदेशों के अधीन करना चाहती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *