डेरामुखी का हर ‘निवाला’ कैमरे की नजर में, हर चीज की होती है वीडियो रिकार्डिंग
सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के मुंह में जाने वाले हर एक निवाले पर कैमरे की नजर है। विशेष बैरक में बंद डेरामुखी जो भी खाता पीता है जेल प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर उसकी वीडियोग्राफी करवा रहा है। जेल से बाहर आए गांव सुनारिया के एक बंदी ने कृष्ण ने इसका खुलासा किया है।
कृष्ण के मुताबिक वह मारपीट के मामले में जेल में बंद था। एक कैदी राम रहीम के लिए खाना लेने मेस में जाता है। वहां से खाना लेने और खाने को राम रहीम की बैरक तक पहुंचाने की प्रक्रिया की एक जेल कर्मचारी वीडियो रिकार्डिंग करता है। इतना ही नहीं जब तक राम रहीम पूरा खाना नहीं खा लेता रिकार्डिंग होती रहती है।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिस दिन से राम रहीम को जेल में लाया गया है उसी दिन से जेल प्रशासन उसके खाने पीने की वीडियो रिकार्डिंग करवा रहा है। राम रहीम के आत्महत्या करने या शरीर को कोई चोट पहुंचाने के डर से यह व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राम रहीम के खाने के साथ कोई छेड़खानी न हो, इसलिए भी सावधानी बरती जा रही है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही राम रहीम के एक अनुयायी ने अंबाला जेल में आत्महत्या कर ली थी। राम रहीम की एक-एक गतिविधि की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है।
कैदियों ने की डेरामुखी को शिफ्ट करने की मांग
रोहतक। डेरामुखी के जेल में बंद होने के कारण बैरक में कैद कैदियों ने विरोध शुरू कर दिया है। कैदियों ने डेरामुखी को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग की है। ताकि उसकी वजह से अन्य कैदियों के मानवाधिकारों का हनन न हो। इस संबंध में जेल प्रशासन से गुहार लगाई गई है।
डेरामुखी के जेल में आने के बाद से यहां अखबार भी नहीं पहुंचाए जा रहे हैं। राम रहीम की वजह से अधिकतर कैदी जेल के फोन से परिजनों से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। इस फोन से बात करने के लिए हर कैदी को सुबह शाम 5-5 मिनट का समय मिलता है। हालांकि जेल प्रशासन की तरफ से डेरामुखी को आम कैदी की तरह ही रखा जा रहा है। वह बैरक में सीमेंट के बेड पर सो रहा है और साधारण कैदी की तरह जेल का खाना खाता है।
आईजी और एसपी ने किया जेल नाकों का दौरा
रोहतक। राम रहीम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोहतक रेंज के आईजी नवदीप सिंह विर्क और एसपी पंकज नैन ने जेल नाकों का दौरा किया। काफिले के साथ पहुंचे दोनों अधिकारियों ने नाके पर इंचार्ज से बातचीत की। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध आदमी को जेल की तरफ न जाने दें। इसके अलावा डेरामुखी के अनुयायियों के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत सूचित करने के आदेश दिए। पुलिस ने जेल के आसपास अभी अस्थायी नाके लगा रखे हैं।