टीवी और फिल्मों में मां के रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन हो गया है। इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है । रीता लंबे वक्त से किडनी की समस्या से परेशान थी और उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था। रीता इस वक्त ‘निमकी मुखिया’ सीरियल में इमरती देवी का किरदार निभा रही थी। कुछ वक्त पहले ही डॉ. हाथी का निधन हुआ और अब रीता भादुड़ी की मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया। इस शोक की घड़ी में फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया।
रीता भादुड़ी ने एक के बढ़कर एक रोल फिल्मों और सीरियल में निभाए हैं। इतने लंबे सफर में उन्होंने अपने किरदारों से सभी के दिल को छुआ। इस मौके पर एक यूजर ने कमेंट किया – ‘रीता भादुड़ी की आत्मा को भगवान शांति दे। रीता एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं।’ एक और यूजर ने लिखा – ‘दिलजले फिल्म में निभाया गया आपका किरदार हमेशा याद रहेगा। आप बेहतरीन अदाकारा थीं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’
इसके साथ ही एक और यूजर ने दुख जाहिर करते हुए लिखा- ‘इस खबर को सुनकर बहुत तकलीफ हुई। मैंने उनके साथ एक प्रोजेक्ट में काम किया है। वह बहुत दयालु थी और अपने काम से काफी लगाव था।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा – ‘वह मां के किरदार को बखूबी निभाती थीं।’
फैंस के बीच उनकी दीवानगी किस हद तक थी इस बात का अंदाजा आप इन कमेंट्स से लगा सकते हैं। इस बीच एक और यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा – ‘साल 1974 में पहली बार रीता भादुड़ी को जूली फिल्म में देखा था। निमकी मुखिया में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
आपको बता दें, रीता के निधन की जानकारी सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा ने ट्वीट करके दी।उन्होंने लिखा, ‘बड़े दुख के साथ मैं ये सूचित कर रहा हूं कि अब रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं । उनका अंतिम संस्कार आज यानी 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे मुंबई में होगा । हम सबके लिए वो मां की तरह थीं। हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे।’