तापमान में तेजी से बढ़ोतरी, अगले हफ्ते हो सकती है बारिश लेकिन उमस बढ़ेगी
वीरवार को तापमान में तेजी से बढ़ोतरी से मौसम में गर्मी आ गई। मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले सप्ताह में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी होगी। शहर का अधिकतम तापमान 41.6 और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
यह तापमान दो दिन में आठ डिग्री दिन और रात का बढ़ गया है। चंडीगढ़ मौसम विभाग केनिदेशक सुरेंदर पाल ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस पूरी तरह हावी है। इसलिए मौसम में तेजी से बदलाव आएगा। 21 से 24 अप्रैल तक बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश के बाद दिन और रात में उसम भरी गर्मी और बढ़ेगी। दिन में उमस भरी गर्मी के कारण पर्यटन स्थलाें पर लोग नदारद रहे। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंदर पाल ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।