जागरण संवाददाता, मोहाली : पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला करने के मामले में दिलप्रीत सिंह ढाहा के बद्दी से गिरफ्तार किए गए साथी हरविंदर सिंह ऊर्फ हैप्पी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। पाच दिन का पुलिस रिमाड खत्म होने के अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस जाच के अनुसार यह बात सामने आई है कि हैप्पी ने गैंगस्टर दिलप्रीत के कहने पर परमीश वर्मा से 25 लाख रुपये की फिरौती मागी थी, जिसे देने से परमीश वर्मा ने इन्कार कर दिया था। अदालत में पेशी के दौरान टांग पर था प्लास्टर
हरविंदर सिंह हैप्पी की टाग पर अदालत में पेश करते समय फ्रेक्चर था। आरोपित की दाई टाग पर प्लास्टर किया हुआ दिखा। फ्रेक्चर पुलिस हिरासत में आया है या फिर पहले से ही था। इसकी किसी भी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। सूत्रों के अनुसार हैप्पी की एक हादसे के दौरान टाग टूट गई थी। उसकी टाग में रॉड डली हुई है और यह रॉड पुलिस रिमाड के दौरान हिल गई थी। जिस कारण उसका प्लास्टर करवाया गया है। रात को पांच बदमाशों ने किया था हमला
गौरतलब है कि परमीश वर्मा व उनके दोस्त कुलवंत चावला को पिछले शुक्रवार रात करीब 1 बजे सेक्टर-91 के पास कुछ युवकों ने गोलिया मारी थी। परमीश एलाते मॉल से अपना प्रोग्राम खत्म कर घर जा रहे थे। वर्मा की फॉर्च्यूनर पर क्रेटा कार में आए पाच युवकों ने 6 फायर किए थे। जिनमें से दो गोली परमीश व एक गोली कुलवंत को लगी थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ने ली थी। वहीं, अस्पताल से छुट्टी होने के बाद परमीश कहां है, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस स्कॉर्पियो में छोड़कर आई जेल तक
हैप्पी को पेशी के बाद पुलिस सरकारी गाड़ी के बजाय किसी की स्कार्पियों में नाभा जेल छोड़कर आई। हैरत की बात रही कि इस गाड़ी को चलाने वाले भी हरविंदर सिंह हैप्पी के ही जानकार थे। मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद भी इस तरह से छोड़कर आना बड़ी लापरवाही है।