भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिहाज से झूलन गोस्वामी का नाम किसी के लिए नया नहीं। अब इस महिला क्रिकेट टीम पर फिल्म बनने जा रही है। झूलन की बायोपिक के सारे अधिकार सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल ने खरीद लिए है।
अपने एक बयान में सोनी की ओर से बताया गया कि यह स्टूडियो डुनामिस इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर टीम को प्रसारित करेगा। सोनी पिक्चर्स के प्रबंधकिया निदेशक विवेक कृष्णानानी ने कहा, ‘झूलन के जीवन को देखत हैं तो पता चलता है कि उन्होंने काफी मेहनत की है और काफी कुछ हासिल किया है। यह काफी अच्छा और प्रेरित करने वाला भी है।’
उन्होंने कहा, ‘जो लोग क्रिकेट को अपना सब कुछ मानते हैं उनके लिए वह आदर्श हैं। जब हमने पहली बार उनके सफर के बारे में सुना था तो हम जानते थी हम इसे बड़े पर्दे पर लाना होगा।’ कृष्णानानी ने कहा, ‘हम अपने साझेदार, डुमानिस इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर उनके जीवन को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं।’
बता दें कि झूलन ऐसी पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी होंगी जिनपर बायोपिक बनेगी। उनसे पहले पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों पर बायोपिक बन चुकी है, जिनमें विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर के नाम शामिल हैं।