नगर निगम ने बनाई फ्लड कंट्रोल कमेटी

नगर निगम ने बनाई फ्लड कंट्रोल कमेटी

नगर निगम ने बनाई फ्लड कंट्रोल कमेटी
जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने फ्लड कंट्रोल कमेटी का गठन किया हुआ है। ऐसे में शहरवासी अब कही पर जलभराव और पानी जमा होने की स्थिति में 2540200 पर फोन कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
जनस्वास्थ्य विभाग ने 21 एसडीओ और जेई स्तर के कर्मचारियों के नेतृत्व में अलग अलग कमेटियों का गठन किया है। हर कमेटी को पानी निकालने के लिए सीवरमैन और बेलदार उपलबध करवाए गए हैं साथ ही रोड विंग के एसडीओ स्तर अधिकारी भी अपने अपने एरिया में पानी भरने में उसकी निकासी करवाएंगे। यह कमेटी 30 सितंबर तक काम करेगी।

किस एरिया में पानी जमा होने पर किस एसडीओ को करे फोन
टीम प्रभारी सेक्टर मोबाइल नंबर
अंग्रेज सिंह सेक्टर-1 से 8 9872511366
हरमिंदर सिंह सेक्टर-9 से 12 9872511241
गुरप्रीत सिंह सेक्टर-14 से 16, खुडा लाहौरा 9501491122
पीपी सिंह सेक्टर-17,18,19 9872511341
राजबीर सिंह सेक्टर-20,29,30 9872511352
राजेंद्र सिंह सेक्टर-26, बापूधाम 9872511338
भूपेंद्र कुमार सेक्टर-27,28, कालोनी नंबर-4 9872511257
अजय भारद्वाज सेक्टर-31, हल्लोमाजरा, रामदरबार 9501035370
यश पाल गुप्ता सेक्टर-32 से 34 9872511249
धीरज सेक्टर-21 से 24 9501029278
राकेश कुमार सेक्टर-35 से 38 9872511235
जगदीश सिंह सेक्टर-25, धनास 9872511337
विनोद कुमार डडूमाजरा 9872511349
संजीव चौहान सेक्टर-41,42,अटावा, बुटेरा 9872511359
कुलविंदर कुमार सेक्टर-43 से 45, बुडैल 9988165533
अमित शर्मा सेक्टर-39,40, मलोया 9872511238
प्रबजोत सिंह सेक्टर-49,50,51 9872511353
अर्जुन सेक्टर-46,47,48 9779540112
अनवर राही सेक्टर-52 से 61,पलसौरा, कजेहडी, 8968111228
गौरव पाल मौलीजागरा विकास नगर 9872511349
आईडी शर्मा मनीमाजरा, इंदिरा कालोनी 9872511231

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *