निर्णय या तो जज जानते हैं या ईश्वर
गृह सचिव रामनिवास ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के मामले में निर्णय के बारे में या तो जज जानते हैं या ईश्वर। ये सभी कदम निर्णय के संभावित पहलुओं को देखते हुए एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे हैं। संवदेनशील स्थलों को चिह्नित कर जांचा जा रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अदालत के निर्णय के बाद की संभावित कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई और विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं।
भावुक अपील, डेरे पर न लगने दें दाग
गृह सचिव ने कहा कि देश में न्यायपालिका सर्वोपरि हैं। न्यायपालिका के फैसले का डेरा अनुयायी सम्मान करें चाहे निर्णय डेरा प्रमुख के हित में हो या विपक्ष में। डेरा प्रेमी, जिनके नाम में ही प्रेमी शब्द हैं, वे ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था और शांति भंग हो। शांति बनाए रखने में वे अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।
कई बार शरारती तत्व बाहर से आकर प्रदेश की कानून व्यवस्था व शांति को भंग करने का प्रयास करते हैं, जिनसे सख्ती से निपटेंगे। डेरा प्रेमी, जो प्रेम-प्यार व भाईचारे से अपना परिचय देते हैं, ठीक इसी प्रकार से वे इस मामले में भी अपनी इसी भावना का परिचय दें ताकि डेरे के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई दाग न लगे।