कितने लोगों के लिए: 6
तैयारी का समय: 05 मिनट
पकाने का समय: 30 मिनट
टोटल टाइम: 35 मिनट
कठिनाई स्तर: आसान
कुकीज़, जिन्हें बेक करके नहीं बनाया जाता है। ये केवल ओटमील और पीनट बटर से तैयार किए जाते हैं। ये बनाने में काफी आसान है और इस इज़ी रेसिपी के फोलो करके आप भी घर पर कुकीज़ बना सकते हैं। इतना ही नही आप इन्हें घर पर मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं।
नो बेक कुकीज़ की सामग्री
1 कप चीनी
1/2 कप दूध
1/2 कप मक्खन
¼ कप पीनट बटर
2 टेबल स्पून कोको
1 कप ओट्स
1 टी स्पून वनीला एसेंस
नो बेक कुकीज़ बनाने की विधि
1.एक पैन में चीनी लें। उसमें मक्खन और दूध डालें। चीनी को दूध में घुलने तक पकाएं। फिर इसे आंच से उतारकर 10 मिनट के लिए साइड रख दें।
2.एक कटोरी में ओटमील, कोको पाउडर, पीनट बटर और वनीला एसेंस मिक्स करें। फिर इसमें दूध का मिक्सचर मिक्स करें।
3.एक चम्मच बैटर लेकर उसे चम्मच से फ्लैट करें। एक प्लैटर पर रखकर सेट होने के लिए फ्रिज़र में रखें। परोसें।
Key Ingredients: चीनी, दूध, मक्खन, पीनट बटर, कोको, ओट्स , वनीला एसेंस