garbage

न डस्टबिनों से कूड़ा उठेगा, न ही डंपिंग ग्राउंड में पहुंचने देंगे गाड़ियां

निगम की निति के खिलाफ डोर टू डोर गारबेज कलैक्शन सोसाइटी की सप्ताह से चली आ रही हड़ताल के चलते घरों से कचरा नहीं उठ रहा। मंगलवार को इनके के समर्थन में निगम के सफाई कर्मचारी कचरा उठाने व ढोने वाली गाड़ियों को डंपिंग ग्राउंड तक नहीं पहुंचने देंगे। निगम की सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान के.के. चड्डा ने कहा कि हलाकि निगम ने आश्वाशन दिया हैं कि 1447 लोगों को पे रोल पर लेंगे पर वह इस बार झूठे आश्वाशनों में फसने वाले नहीं हैं। इसलिए वह घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज से निगम के नियमित सफाई कर्मी भी पूर्ण व अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाएंगे। निगम की गाड़ियों को कचरा लेकर डंपिंग ग्राउंड में जाने से रोकने के लिए सोमवार रात से ही सफाई कर्मी डड्डूमाजरा में जमा होने शुरू हो गए हैं।

ठेकेदारों ने नहीं पहुचाया सही मैसेज

निगम के ठेकेदारों की मोनोपली तोड़ने के लिए प्रयास तो किया पर सफलता नहीं मिली। निगम ने वर्तमान में ठेकेदार के माध्यम से कचरा उठने के काम में जुटे 1447 कर्मियों को अपने पे रोल पर लेकर योग्यता के आधार तक सही मैसेज नहीं पहुंचने दिया जिसके चलते वह लोग हड़ताल वापस लेने के मूड में नहीं दिख रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *