सांड़ की चपेट में आने से रविवार रात बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि जख्मी दूसरे युवक का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना रात करीब 11 बजे उस वक्त हुई जब आशियाना निवासी धर्मेंद्र (20) अपने साथी बबलू के साथ सेक्टर-20 के लिए आ रहा था। रात के वक्त धर्मेंद्र और बबलू सेक्टर-20 स्थित परिक्रमा सोसाइटी के सामने से गुजर रहे थे।
इसी दौरान अचानक एक सांड़ उनके सामने आ गया, जिससे तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिर पड़े। गिरने से चोटिल दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, घायल युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
पहले भी हो चुकी है आवारा पशुओं से टकराने पर मौत
इससे पहले भी शहर में आवारा पशुओं के कारण मौतें हो चुकी हैं। करीब डेढ़ महीने पहले राजीव कॉलोनी में चारपाई पर लेटे हुए एक व्यक्ति पर सांड़ ने वार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पीजीआई से इलाज के बाद मृतक उसी दिन अपने घर आया था। सेक्टर-14/12ए की डिवाइडिंग रोड पर लावारिस पशु की चपेट में आने से मिनी रॉक गार्डन के निर्माता एडी गौरी की मौत हो गई थी।