हरियाणा के पंचकूला रेलवे स्टेशन में इसी वर्ष मास अगस्त से पर्याप्त सुविधा देने की दिशा में कार्य आरंभ हो जाएगा और इन कार्यों के निर्माण के लिए 30 मई को टैंडर भी खोले जाएंगे। इसके अलावा, पंचकूला रेलवे स्टेशन को और अधिक सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए लगभग 140 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
आज पंचकूला में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया व पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने रेलवे की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष सुदीप बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन पंचकूला-चंडीगढ़ का दौरा करने आई टीम को पंचकूला रेलवे स्टेशन में व्यापक रेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में लिखित रूप में पत्र सौंपा और इस मौके पर यह जानकारी भी दी गई।