पंजाबः बॉर्डर पर नशे की तस्करी, BSF ने पकड़ी 75 करोड़ की ड्रग्स
पंजाब में इंडो पाक बॉर्डर पर नशे की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर बीएसएफ ने करोड़ों की ड्रग्स की खेप पकड़ी है। तरनतारन में बीएसएफ की 87 बटालियन के सैनिकों ने यह खेप पकड़ी।
खालड़ा बैरियर के अधीन आते इलाके दुवल्ली से हेरोइन के 15 पैकेट हेरोइन बरामद हुए। वहीं, गोलीबारी में पाकिस्तानी तस्कर भागने में कामयाब हो गए। इस हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 75 करोड़ बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह गश्त के दौरान जवानों ने इलाके में हलचल की आवाज सुनी। उन्होंने ललकारा तो हलचल तेज हो गई। यह देखकर वहां छुपे बैठे लोग भाग गए। जवानों से सर्च अभियान चलाया तो हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। इसके बाद इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई।