चुनाव कमीशन पंजाब ने सूबे में नगर काउंसिलों/नगर पंचायतों के चुनाव करवाने संबंधी प्रोग्राम का एलान किया है। चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी होने के साथ-साथ माछीवाड़ा, मुल्लांपुर दाखा, मलौद और साहनेवाल नगर काउंसिलों/नगर पंचायतों के अधीन आते इलाकों में कोड आफ कंडक्ट लागू हो गया है। यह 20 दिसंबर तक लागू रहेगा।
एडिशनल जिला चुनाव अफसर कम एडिशनल डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने बताया कि इन चुनावों संबंधी नामीनेशन फार्म भरने की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इसके तहत 6 दिसंबर को 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अफसर के पास नामीनेशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 7 दिसंबर को नामीनेशन पत्रों की पड़ताल की जाएगी।
8 दिसंबर तक नामीनेशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इस दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान दे दिए जाएंगे। 17 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक वोट डाली जाएगी। नतीजों का एलान उसी दिन शाम को कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चुनाव के दौरान नगर काउंसिल और नगर पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। वोटरों को पहली बार नोटा बटन की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने संबंधित वोटरों से अपील की कि वे इस चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। चुनाव को सही ढंग से पूरा करने के लिए जिले में 70 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।