मोहाली: पंजाब में जहां नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस सहित सभी एजेंसियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है, वहीं राज्य में बाहर से आए अफ्रीकन देशों के विद्यार्थी बड़ी बाधा बने हुए है।
मोहाली सहित राज्य के कई जिलों में ऐसे अफ्रीकन विद्यार्थी पकड़े गए हैं, जो यहां पढ़ाई करने आए थे और नशा तस्करी के कारोबार में जुट गए। इतना ही नहीं कई विद्यार्थियों का वीजा तक भी ख़त्म हो गया था फिर भी वे यहां नशा तस्करी के काम में जुटे रहे। यह मामला कुछ समय पहले हुए अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग में उठ चुका है।
सूचना की मानें तो ऐसे लोग नौजवानों के संपर्क में होते हैं और उन्हें आसानी से नशा मुहैया करवा देते हैं, जिनपर कोई शक भी नहीं करता। पंजाब में पहले सीधा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, राजस्थान और जम्मू बार्डर के जरिए ही नशीले पदार्थों की तस्करी होती थी। अब दिल्ली रूट से हेरोइन सप्लाई हो रही है। इतना ही नहीं, दिल्ली से हेरोइन लाकर कई लोग पकड़ें जा चुके हैं।