पंजाब-में-बड़ी-आतंकी-साजिश-का-खुलासा-हुआ

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। अमृतसर पुलिस ने बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स की मदद से आतंक के बड़े मॉडयूल का भंडाफोड़ किया है। बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कनाडा और पाकिस्तान से संपर्क रखने वाले दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस का दावा है कि ये पंथ के दुश्मनों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

सुरक्षा बलों ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इनसे बरामद हथियारों में एक एके-47 असॉल्ट राइफल, पांच हैंड ग्रेनेड, एक एमएम पिस्टल, पांच पिस्टल और विभिन्न हथियारों के 450 कारतूस शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी पाकिस्तान से भारतीय सीमा में भेजे हथियारों को हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा बलों ने काबू कर लिया। आतंकवादियों की पहचान मान सिंह (40) और शेर सिंह (28) के रूप में हुई है। मान सिंह हरगोबिंदपुर, गुरदासपुर और शेर सिंह करतारपुर, जालंधर का रहने वाला है।

शुरुआती पूछताछ में इन्होंने बताया कि ओंटेरियो, कनाडा का एक कट्टरपंथी गुरजीवन सिंह पिछले छह माह के दौरान दो बार पंजाब आया था। उसने पाकिस्तान में अपने खालिस्तानी संपर्कों द्वारा हथियार और गोला बारूद का इंतजाम किया था। गुरजीवन सिंह दो साल से इनके संपर्क में था। उसी ने इनको पंजाब में आतंकी हमले करने को प्रेरित किया था।

गिरफ्तार आतंकियों ने बताया कि गुरजीवन ने पंजाब दौरों के समय उन्हें एके-47 राइफल व अन्य हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी थी। ये गुरजीवन के साथ हथियार हासिल करने उत्तर प्रदेश भी गए थे, पर सफल नहीं हो सके, जिसके बाद गुरजीवन ने पाकिस्तान में अपने खालिस्तानी संपर्कों और आईएसआई में मौजूद आकाओं द्वारा हथियार का प्रबंध करने का वादा किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *