Punjab Road Network

पंजाब में सड़क नेटवर्क का होगा विस्‍तार, बनेंगे तीन और नेशनल हाइवे

हाइवेपंजाब में तीन और नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एक राष्‍ट्रीय राजमार्ग का विस्‍तार किया जाएगा। इससे राज्‍य में सड़क नेटवकर् मजबूत होगा।

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में सड़क नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा। सड़क नेटवर्क के विस्‍तार के लिए राज्‍य में तीन आैर राष्‍ट्रीय राजमार्ग बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ सड़कों को विस्‍तार किया जाएगा। इसके लिए के लिए भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय ने तीन नए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

पटियाला से मोरिंडा हाईवे का होगा विस्तार, अब रोपड़ तक जाएगा

इसके अलावा मोरिंडा, सरहिंद से होते हुए पटियाला जाने वाले हाईवे का विस्तार किया गया है। अब इसे रोपड़ तक जोड़ा जाएगा। मंत्रालय ने इन प्रोजेक्टों को पास किए जाने की सूचना पंजाब सरकार को दे दी है। इन चारों प्रोजेक्ट के तहत 229 किलोमीटर हाईवे बनाया जाएगा।

इसके साथ पंजाब में नेशनल हाईवे का दायरा 2,985 किलोमीटर हो जाएगा। अभी तक 2,657 किलोमीटर नेशनल हाइवे के तहत आता है। नवांशहर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को चंडीगढ़ न जाना पड़े, इसके लिए मोरिंडा से पटियाला हाईवे को रोपड़ तक बढ़ा दिया है। पूर्व में करीब 58 किलोमीटर का हाईवे प्रस्तावित था। अब 31 किलोमीटर का विस्तार करके उसे 89 किलोमीटर कर दिया गया है।

ये हाइवे बनेंगे

-नवांशहर, राहो, माछीवाड़ा, समराला खन्ना : 65 किलोमीटर
-तरनतारन, गोइंदवाल साहिब, कपूरथला : 50 किलोमीटर
-गुरदासपुर, मुकेरियां, तलवाड़ा, मुबारकपुर : 83 किलोमीटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *