पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी पर बवाल, अब जानिए क्या है बढ़ी फीस का सच
पंजाब यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र संगठनों और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच पिछले 10 दिनों से लगातार टकराव जारी है। मंगलवार को भी कई छात्र संगठन वाइस चांसलर के दफ्तर के सामने इकट्ठा हो गए और दफ्तर में जाकर वॉइस चांसलर से बात करने और ज्ञापन देने की जिद करने लगे। जिसके बाद यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी और चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच में झड़प हुई।
छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन, टीयर गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस दोनों की तरफ से एक दूसरे पर पथराव भी किया गया। छात्रों ने जमकर बवाल काटा और इस पूरे हंगामे में कई पुलिसकर्मी और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्रों ने वॉइस चांसलर के दफ्तर में भी जमकर तोड़फोड़ की और फीस वृद्धि को लेकर अपनी नाराजगी दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। लेकिन जिस फीस बढ़ोतरी को लेकर ये सारा बवाल हुआ, वो जानना भी जरुरी है, पंजाब यूनिवर्सिटी में बेतहाशा फीस बढ़ी है।