पालक भरवां परांठा

पालक भरवां परांठा कैसे बनाये

पालक भरवां परांठा Palak Bharwan Paratha

  • बेहतरीन स्वाद का क्रिस्पी पालक भरवां परांठा, आपके दिन की शुरूआत के लिए एकदम बेस्ट.
  • आवश्यक सामग्री – Ingredients for Spinach Stuffed Paratha

  • गेहूं का आटा- 2 कप (300 ग्राम)
  • पालक- 4 कप (300 ग्राम) (बारीक कटा हुआ)
  • घी- 3 से 4 टेबल स्पून
  • नमक- ¾ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक का पेस्ट- ½ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर- ½ छोटी चम्मच
  • जीरा पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
  • विधि – How to make Palak Bharwan Paratha

    नरम आटा गूंथिए
    आटे में ½ छोटी चम्मच नमक और 1 छोटी चम्मच घी डालकर मिक्स कीजिए. इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बिल्कुल सादे परांठे के आटे जैसा नरम आटा गूंथ लीजिए. इतना आटा लगाने में 1 कप से थोड़ा कम पानी का इस्तेमाल हुआ है. आटे को 20 से 25 मिनिट ढककर रख दीजिए.

    स्टफिंग तैयार कीजिए

    पैन गरम कीजिए. इसमें 1 छोटी चम्मच घी डालकर गरम कर लीजिए. गरम घी में जीरा डाल दीजिए और गैस धीमी कर दीजिए ताकि मसाले जले ना. जीरा चटखने पर पैन में बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भूनिए. साथ ही बारीक कटा पालक और नमक डाल दीजिए तथा पालक में सारे मसाले अच्छे से से मिक्स कर लीजिए और पालक के अंदर से निकले जूस के सूखने तक इसे लगातार चलाते हुए पका लीजिए. पालक के ड्राई होते ही, स्टफिंग तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए.


    परांठा स्टफ कीजिए

    हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर आटे को थोड़ा सा और मसल लीजिए. इसके बाद, आटे से थोड़ा सा आटा तोड़कर गोल करके, दबाकर पेड़ा तैय़ार कर लीजिए. पेड़े को सूखे आटे में लपेटिए और चकले पर रखकर 3 से 4 इंच व्यास का बेलकर तैयार कर लीजिए. इसके ऊपर थोड़ा सा घी लगाइए और चारों ओर फैला दीजिए तथा 1 छोटी चम्मच स्टफिंग भरकर, परांठे को चारों तरफ से उठाकर बंद कर दीजिए. इसे हाथ से थोड़ा सा बढ़ा लीजिए ताकि स्टफिंग चारों ओर फैल जाएं.

    परांठा बेलिए
    भरी हुई लोई को फिर से सूखे आटे में लपेटिए और इसे 5 से 6 इंच के व्यास में हल्का सा मोटा बेलकर तैयार कर लीजिए. जैसे ही परांठा चकले पर चिपकने लगे, वैसे ही इसे सूखा आटा लगाकर बेल लीजिए.

    परांठा सेकिए
    तवा गरम करके इसके ऊपर चारों ओर थोड़ा सा घी फैला लीजिए. परांठे को सिकने के लिए गरम तवे पर डाल दीजिए. नीचे की ओर से सिकते ही परांठे को पलट दीजिए और दूसरी ओर भी हल्की चित्ती आने तक सिकने दीजिए.

    परांठे के ऊपर वाली साइड थोड़ा सा घी डालकर परांठे पर सभी ओर लगा दीजिए. फिर, परांठे को पलट दीजिए और दूसरी ओर भी थोड़ा सा घी लगा दीजिए तथा परांठे को धीमी मध्यम आंच पर कलछी से दबाते हुए दोनों ओर हल्की ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिए. परांठे के सिक जाने के बाद, इसे किसी प्लेट पर रखी हुई प्याली पर रख दीजिए. सारे परांठे इसी तरह बेलकर सेककर तैयार कर लीजिए.

    स्टफ करने का अन्य तरीका
    आटे से लोई तोड़ लीजिए और इसे दो बराबर भागों में बांटकर पेड़े बना लीजिए. एक पेड़े को सूखे आटे में लपेटिए और 5 से 6 इंच व्यास का पतला बेलकर एक प्लेट में रख लीजिए. दूसरा पेड़ा भी इसी तरह बेलकर तैयार कर लीजिए. इसमें जितनी स्टफिंग डालना चाहे, उतनी डालकर किनारों को छोड़कर चारों ओर फैला दीजिए. इसके बाद, दूसरी रोटी इसके ऊपर मिलाते हुए रख दीजिए और उंगली से दबाकर किनारों से एक जैसा करते हुए चिपका दीजिए. परांठे को बिल्कुल पहले वाले परांठों की तरह सेककर तैयार कर लीजिए.

    स्वाद में उम्दा पालक के परांठे बनकर तैयार हैं. जिस भी तरह से आपको परांठे भरकर बनाने हो, उसी तरह से बनाइए और चटनी, दही रायता, अचार या फिर अपनी पसंदीदा ग्रेवी वाली सब्जी के साथ परोसिए.

    7 परांठे बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री

    सुझाव

  • घी की जगह तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  • परांठे आप अपनी पसंदानुसार थोड़े छोटे या बड़े साइज के बना सकते हैं.
  • अदरक के पेस्ट की जगह ½ इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस भी कर सकते हैं.
  • आप चाहे, तो स्टफिंग परांठे में भरने से पहले घी ना लगाएं.
  • गरमागरम परांठा सीधे प्लेट में नही रखते क्योंकि वह नीचे से गिलगिला हो जाता है.
  • दूसरा वाला परांठे बनाने का तरीका आसान है और आप इसमें स्टफिंग भी ज्यादा भर सकते हैं.
  • परांठों को सेकते समय आंच को पूरा नियंत्रण में रखें. अगर लगे कि तवा ज्यादा गरम है, तो धीमा कर लीजिए और तवा ठंडा होने लगे, तो तुरंत आंच तेज कर लीजिए.
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *