पीयू उनका दूसरा घर है। यहां की मिट्टी में जो खुशबू है, वह कहीं
मशहूर सूफी गायक और अभिनेता सतिंदर सरताज को पंजाब यूनिवर्सिटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। वीसी प्रोफेसर अरुण कुमार ने सम्मान समारोह में उनकी ताजपोशी की गई। साथ ही उन्हें पीयू की एल्यूमिनाई एसोसिएशन का ऑरनरी सदस्य बनाया गया।
इस मौके पर सतिंदर भावुक भी नजर आए। उन्होंने कहा कि पीयू उनका दूसरा घर है। यहां की मिट्टी में जो खुशबू है, वह कहीं ओर महसूस नहीं होती। यहां आकर वह सतिंदर सरताज नहीं, सतिंदर पाल सिंह ही रहना चाहते हैं। एल्यूमिनाई एसोसिएशन द्वारा पीयू में आयोजित सम्मान समारोह में सतिंदर ने अपनी जिंदगी के पन्ने पलटे। उनके पुराने साथी और शिक्षक भी मौजूद थे। छात्रों की फरमाइश पर उन्होंने कुछ गाने भी गाए। सवालोें के जवाब भी दिए।
सरताज ने कहा कि पीयू ने उन्हें एंबेसडर बनाकर जो तमगा दिया है, उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगा। वैसे तो पीयू किसी पहचान की मोहताज नहीं, लेकिन जहां भी जाएंगे, पीयू का प्रचार करेंगे। वैसे भी उनके काफी गीत पीयू से ही बने हैं और यह सिलसिला जारी है। पीयू के आर्थिक संकट पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले को वीसी से समझकर कुछ न कुछ जरूर करूंगा।