पुलिस ने जारी की पंचकूला हिंसा में शामिल लोगों की 10 तस्वीरें, सुराग देने वाले को इनाम
किसी के हाथों में लाठी तो किसी के पत्थर। वाहनों को आग के हवाले करते उपद्रवी और सड़क पर हिंसक भीड़। पुलिस ने पंचकूला हिंसा की 10 जीवंत तस्वीरें जारी की हैं, जो उस खौफनाक मंजर की दास्तां बयां कर रही हैं।
झकझोर देने वाली तस्वीरें, याद दिला रही हैं कि कैसे दंगाइयों ने दूर-दराज से आकर पंचकूला की शांति को भंग किया। घटना के 25 दिन बाद कुछ चीजें पटरी पर लौटी तो संपत्ति का नुकसान झेलने वालों को अब मुआवजे के मरहम का इंतजार है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद 25 अगस्त को पंचकूला में हिंसा भड़की थी। इसमें हुई तबाही का मंजर, पंचकूला वासियों के जेहन में एक बार फिर खौफ पैदा कर देती हैं। हिंसा, आगजनी, पथराव और मारपीट करने वाले आरोपी तस्वीरों में दिख रहे हैं। घटना के दिन पंचकूला में हैफेड चौक और सेक्टर-तीन में व्यापक स्तर पर हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं थीं।
मामले में अब तक 1016 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उपद्रवियों में हरियाणा के बाहर पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में भी लोग शामिल थे। दंगा फैलाने के बाद यहां से फरार आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने यह सूची जारी की है। माना जा रहा है कि इन फोटोग्राफ के आधार पर पुलिस उन आरोपियों तक भी पहुंच सकेगी, जो अभी तक फरार चल रहे हैं।