शहर की महिलाओं और युवतियों को सैल्फ डिफैंस की ट्रेनिंग देने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही है मुहिम स्वमं का रुझान साल दर साल बढ़ता जा रहा है। करीबन 5 साल पहले जहां शहर की 1200 महिलाएं इस ट्रेनिंग सैशन का लाभ उठा रही थीं। इस साल यह आंकड़ा करीबन 12 हजार के करीब पहुंच गया है।
स्वम मुहिम के तहत पुलिस विभाग की 14 सदस्यों की टीम शहर के विभिन्न कार्यालयों, कालेजों और स्कूलों में जाकर महिलाओं और छात्राओं को ट्रेनिंग दे रही है कि किस तरह से वे किसी भी तरह की स्थित में मनचलों और अपराधियों से अपनी रक्षा कर सकती हैं। ट्रेनिंग सैशन के दौरान बताया जाता है किस तरह से बिना किसी हथियार के महिलाएं और युवतियां अपराधियों को सामना कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे सकती हैं। सैशन के दौरान उन्हें बताया जाता है कि वे उनके साथ किए जाने वाले किसी भी तरह के अपराध के बारे में पुलिस को किस माध्यम से शिकायत दे सकती हैं।
पुलिस विभाग ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद शहर में करीबन 5 साल पहले इस योजना की शुरूआत की थी। मुहिम के शुरूआती दौर में पुलिस ने सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं और युवतियों को जागरूक करते हुए अपनी रक्षा के गुर सिखाए थे लेकिन इस वर्ष पुलिस विभाग की टीम में ट्रेंड 14 सदस्यों को तैनात किया गया। ट्रेनिंग लेने वालों के रुझान की बात करें तो यहा आंकड़ा पिछले 5 सालों के दौरान सैकडों से हजारों तक पहुंच गया है।
जारी है 11 दिन का ट्रेनिंग सैशन :
पुलिस की स्वमं टीम पुलिस लाइन में 25 दिसम्बर से लेकर 11 जनवरी तक का सैशन चल रही है। इस दौरान पुलिस लाइन में टीम सैशन में भाग लेने के लिए आने वाली महिला, छात्रा और बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है।