पंजाब में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में पेट्रोल पंप डीलर्ज, ट्रांसपोर्टर और भारतीय किसान यूनियन पहली बार एक मंच पर इकठ्ठा हो रहे हैं। वह पड़ोसी राज्यों की बजाय पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगे भाव पर बेचने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाए जाने के बाद पंजाब के साथ लगते पड़ोसी राज्यों चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल ने भी पेट्रोल -डीजल की कीमतों घटा दीं हैं, परन्तु पंजाब में यह कीमतों अभी तक नहीं घटाईं गई। इस कारण पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए, जब कि डीजल 4 रुपए महंगा बिक रहा है। यह पहला मौका है, जब डीलर, ट्रांसपोर्टर और किसान पेट्रोल-डीजल की कीमतों खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। वहीं पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए आज बैठक बुलाई है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस संबंधी क्या फैसला लेती है।