पेपर लीक गिरोह का प्रमुख ‘गुरुजी’ गिरफ्तार, देखिए कौन-कौन से पेपर किए थे लीक?
चंडीगढ़ जेबीटी समेत पंजाब के विभिन्न विभागों के पेपर लीक कर मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह के प्रमुख गुरुजी उर्फ मास्टर जी उर्फ मिथलेश पांडेय उर्फ संजय पांडेय को विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंदिरा नगर लखनऊ का रहने वाला है। विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया। वहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी कई राज्यों में सक्रिय था।
पांच दिन ट्रैप लगाकर पकड़ा आरोपी
विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर जी नागेश्वर राय ने बताया कि उनकी टीम ने कुछ दिन पहले सैलेश कुमार निवासी जिला आजमगढ़ व शिव बहादुर निवासी विंद्यवासिनी नगर वाराणसी को गिरफ्तार किया था। शिव बहादुर ने गुरुजी के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद इंस्पेक्टर सतवंत सिंह सिद्धू की अगुवाई में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी।
कुछ दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वारंट लिए गए थे। इसके बाद टीमें लखनऊ रवाना र्हुइं। टीमें पांच दिन तक लखनऊ में डेरा डाले रहीं। इस दौरान ट्रैप लगाकर उस पर नजर रखी गई। जैसे ही आरोपी वहां से अपने साथियों सहित निकला तो टीमों ने उसे दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कई बड़े खुलासे होने के आसार हैं।