प्रति माह करीब 8200 का वेतन मिलेगा
बेरोजगारी का आलम यह है कि अब शहर की पेड पार्किंग में एमबीए और बीटेक पर्ची काटेंगे। अब तक स्मार्ट पार्किंग चलाने के लिए 350 कर्मचारियों की भर्ती की गई है। इनमें से 15 प्रतिशत कर्मचारी ऐसे हैं जो ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है। भर्ती किए गए 350 लोगों में से 250 महिला कर्मचारी हैं।
शहर की 26 पेड पार्किंग और एक मल्टीलेवल पार्किंग चलाने के लिए कंपनी की ओर से कुल 400 कर्मचारी रखने हैं। इनमें से 350 कर्मचारियों की भर्ती कर ली गई है। नवनियुक्त कर्मचारियों की सेक्टर-17 की मल्टीलेवल पार्किंग में एडवांस ट्रेनिंग चल रही है। 19 जून से शहर की सभी 26 पेड पार्किंग आर्य इंफ्रा कंपनी की ओर से चलाई जाएंगी। पार्किंग चलाने वाले कर्मचारी का मासिक वेतन 10 हजार 900 रुपये हैं।
प्रति माह करीब 8200 का वेतन मिलेगा
कंपनी के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर संदीप भोरा का कहना है कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट ने भी आवेदन किए हैं। इनमें से 15 प्रतिशत ऐसे लोगों को भर्ती की गई है। उन्होेंने कहा कि अब भी कई ऐसे युवा आवेदन कर रहे हैं जिनकी योग्यता एमबीए और बीटेक हैं।
532 सफाई कर्मचारियों के लिए 20 प्रतिशत ग्रेजुएट ने किए थे आवेदन
नगर निगम ने अप्रैल माह में 532 सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। उस समय भी इस पद के लिए लगभग 20 प्रतिशत ऐसे युवाओं ने आवेदन किए थे जो कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है। जबकि इस नौकरी के लिए सिर्फ 8 वी पास शैक्षिक योग्यता थी।