फिजूलखर्ची से नाराज मेयर, सांसद किरण खेर के कार्यक्रम से बनाई दूरी
कजेहड़ी में शुक्रवार को हुए कम्युनिटी सेंटर के शिलान्यास समारोह में मनाही के बावजूद एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर नाराज मेयर आशा जसवाल कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। जबकि इस समारोह की मुख्य अतिथि सांसद किरण खेर थीं। समारोह में डेढ़ दर्जन पार्षद और कमिश्नर बी पुरूषार्था भी शामिल हुए।
मेयर का कहना है कि फिजूलखर्ची पर पाबंदी के बावजूद भव्य समारोह होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन की तैयारियों में भी व्यस्त थीं। मेयर ने रविवार को अकाली पार्षद हरदीप सिंह के वार्ड में शामिल सेक्टर-42 के कम्युनिटी जिम के उद्घाटन पर भी आपत्ति जताई है। मेयर का कहना है कि उन्होंने साफ कहा है कि कोई भी निमंत्रण कार्ड प्रिंट नहीं होगा। इसके बावजूद दोनो समारोह के लिए कार्ड प्रिंट हुए हैं। अधिकारियों ने बिना मंजूरी के कार्ड प्रिंट करवाए हैं। दोनो कार्ड प्रिंट में मेयर आशा जसवाल की मौजूदगी होने की बात भी शामिल है।
मेयर आशा जसवाल ने बताया कि जब अधिकारियों से एक लाख रुपये तक खर्च करने और निमंत्रण कार्ड प्रिंट करवाने का कारण पूछा गया तो अधिकारियों ने कहा कि पार्षदों ने उन्हें आकर कहा कि मेयर से बात हो गई है।
डिप्टी मेयर हुए शामिल
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त बी.पुरुषार्थ के अलावा डिप्टी मेयर अनिल दुबे भी शामिल हुए। इस वार्ड की पार्षद चंद्रवती शुक्ला है जो कि सांसद किरण खेर की करीबी मानी जाती हैं। वार्ड पार्षद के अनुसार इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण पर लगभग 2.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर अलॉट हो गया है तथा इसे 16 नवंबर, 2018 तक पूरा करने की डेडलाइन दी गई है।