फीस बढ़ोतरी के विरोध में सीएम वीरभद्र, बोले- रोक लगवाने का प्रयास करेंगे
पीयू के लॉ ऑडिटोरियम में रविवार को हिमाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से एक शाम, हिमाचल के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर पीयू के वीसी अरुण ग्रोवर उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन ने वीरभद्र सिंह को पीयू में फीस बढ़ोतरी मुद्दे को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इसमें कहा गया कि फीस बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। इस पर सीएम वीरभद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि फीस बढ़ोतरी को वापस कराने की कोशिश करेंगे।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश यूनियन केअध्यक्ष संजीव नेगी, स्टूडेंट्स एसोसिएशन के फाडंडर मेंबर कुलदीप सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं पीयू में न्यू हॉस्टल के लिए रुकी हुई ग्रांट जारी करने का भी ज्ञापन दिया गया है। इस पर भी सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हम ग्रांट रिलीज कराने की कोशिश करेंगे।