बड़ी राहतः अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा, सरकार उपलब्ध कराएगी खाना, ये रहे रेट
महंगाई की मार में खाने को लेकर अब आपको भूखे नहीं रहना पड़ेगा। अगर आप दिन में चंडीगढ़ में खाना तलाश रहे हैं और पैसे की कमी है, तो ये खबर आपके लिए जरुरी है। अब दोपहर को भी 10 रुपये का भोजन मिलना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा अक्षयपात्र योजना के तहत 1 हजार पैकेट भोजन दोपहर को भी बांटा जा रहा है। पीजीआई के बाहर, जीएमएसएच-16, मनीमाजरा मोटर मार्केट और सेक्टर-11 करुणा सदन बिल्डिंग में दोपहर के समय भोजन बांटे जाने की शुरुआत हुई है।
शुक्रवार से सेक्टर-38 मोटर मार्केट में मैकेनिक और अन्य लोगों के लिए भी भोजन सप्लाई शुरू होगी। प्रशासन ने कई संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने की पहल की थी। इसके तहत पहले केवल रात के समय का भोजन ही बांटा जा रहा था। रात के समय इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चार नंबर कॉलोनी, मनीमाजरा लेबर चौक, धनास पुनर्वास कॉलोनी, सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट, डड्डूमाजरा और सेक्टर-44 लेबर चौक पर 10 रुपये में खाना बांटा जाता है।