इस साल की शुरुआत सिने प्रेमियों के लिए काफी दुख भरी रही क्योंकि 24 फरवरी को बॉलीवुड की दिग्गज और सदाबाहर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलवीदा कह दिया। अचानक उनके निधन ने बॉलीवुड को ही नहीं बल्कि उनके फैंस को भी झकझोर के रख दिया। श्रीदेवी के निधन के बाद सिनेमा जगत में उनकी बायोपिक बनाने की खबरें भी आईं, लेकिन अभी किसी ने भी खुलकर इस पर कुछ नहीं कहा। लेकिन बॉलीवुड की एक हीरोइन जल्द ही श्रीदेवी के किरदार में बड़े परदे पर नजर आने वाली हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामा राव की बायोपिक की चर्चा जोरों पर है। हाल ही में उनकी बायोपिक के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को फाइनल किया गया है। इस फिल्म में वह मुख्यमंत्री एन.टी रामा राव की पहली पत्नी बसवताराकम नंदमुरी की किरदार निभाएंगी। जबकि नंदमुरी बालकृष्ण एन.टी रामा राव के रोल में नजर आएंगे।
पता हो कि बतौर कलाकार एन.टी रामा राव साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रहे। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ साउथ की कई फिल्मों में काम किया।सहयोगी कलाकार के साथ-साथ श्रीदेवी उनकी एक अच्छी दोस्त भी थीं। इसलिए रामा राव की बायोपिक में श्रीदेवी के हिस्से को भी दिखाया जाएगा। रामा राव की बायोपिक में श्रीदेवी के किरदार को एक्ट्रेस रकुल प्रीत निभाएंगी।
पता हो कि राकुल प्रीत साउथ की ‘सरनायडू’, ‘ध्रुवा’ और ‘जया जानकी नायक’ के अलावा बॉलीवुड की फिल्म ‘यारियां’ और ‘अय्यारी’ में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। वहीं बात करें श्रीदेवी के किरदार की तो उनके निधन के बाद ऐसा पहली बार होगा जब कोई हीरोइन उनके किरदार को बड़े परदे पर करती दिखेगी।
आपको बता दें कि श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में बाथ टब में गिरने से अकस्मात निधन को गया था। उस समय श्रीदेवी अपने भांजे और एक्टर मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं। मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई थी।