ब्लड डोनेट करने के लिए प्रशासन शुरु करेगा स्पेशल कैंपेन
डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के दौरान कई लोग हॉस्पिटल्स में पहुंचते हैं। लेकिन इसी टाईम ब्लड की कमी भी ब्लड बैंक में होती है। इस समस्या से निपटने के लिए अब चंडीगढ़ प्रशासन अपने स्तर पर एक स्पेशल कैंपेन अवेयरनेस के लिए शुरु करने जा रहा है।
-ताकि लोगों को बताया जा सके कि इस टाईम ब्लड की ज्यादा जरूरत पड़ती है।
-इसके लिए अलग अलग संस्थाओं के साथ मिलकर ब्लड कैंप भी लगाए जाएंगे।
-खुद हेल्थ सेक्रेटरी यूटी चंडीगढ़ अनुराग अग्रवाल ने इस बारे में हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों को निर्देश दिए हैं।
-इसी हफ्ते से इसको लेकर काम शुरु हो जाएगा।
–
दरअसल हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों की हाल ही में मीटिंग हुई तो उसमें भी इस बात पर का जिक्र किया गया कि डेंगू फैलने के चलते इस वक्त ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की संख्या में कमी आ गई है।
– अलग अलग मार्केट्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर कैंप लगेंगे।
– एनजीओ, कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को अवेयर करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट प्रोग्राम करवाएगा।