निदाहास ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी क्रिकेटरों की शर्मनाक हरकत के बाद क्रिकेट जगत में उनकी काफी आलोचना हो रही है। दिग्गज क्रिकेट सनथ जयसूर्या के बाद टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज ने भी बांग्लादेशी क्रिकेटरों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।
निदाहास ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी क्रिकेटरों की शर्मनाक हरकत के बाद क्रिकेट जगत में उनकी काफी आलोचना हो रही है। दिग्गज क्रिकेट सनथ जयसूर्या के बाद टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज ने भी बांग्लादेशी क्रिकेटरों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रेमादास स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मेंजबान श्रीलंका ने विपक्षी टीम के आगे 160 रन का लक्ष्य रखा था। इस दौरान मैच में बांग्लादेश खिलाड़ियों ने कई बार बखेड़ा खड़ा कर मैच को बाधित किया।
दूसरी पारी के 19.4 गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को आउट दिए जाने के बाद शाकिब ने अंपायर के डिसीजन का विरोध किया और मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे महमदुल्ला को वापस पवेलियन लौट आने का संकेत भी दिया था।
इतना ही नहीं आखिरी गेंद पर मैच जीतने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब मैदान पर टी-शर्ट उतारकर आ गए। इसके अलावा जीत से उत्साहित बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का शीशा तक तोड़ डाला। वहीं नुरुल हसन भी श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा पर भड़कते नजर आए थे। शाकिब और नुरुल की इस हरकत के बाद आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया था।