भाखड़ा-का-लेवल-गिरा,-चंडीगढ़वासियों-को-झेलनी-पड़-सकती-है-पानी-की-दिक्कत

भाखड़ा का लेवल गिरा, चंडीगढ़वासियों को झेलनी पड़ सकती है पानी की दिक्कत

भाखड़ा का लेवल गिरा, चंडीगढ़वासियों को झेलनी पड़ सकती है पानी की दिक्कत

शहरवासी पहले से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। लेकिन अब 10 दिन के लिए शहरवासियों को मिलने वाले करीब 10 एमजीडी पानी की और कटौती हो गई है क्योंकि भाखड़ा नहर से कजौली हेड से चंडीगढ़ को मिलने वाला पानी का लेवल दो फुट गिर गया है। बीबीएम की ओर से हरियाणा की तरफ पाइप लाइन की रिपेयर की जा रही है जिस कारण शहर को मिलने वाले पानी की कमी हो गई है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह भी इसी तरह से पानी का लेवल कम हो गया था।
गरमी में वैसे भी पानी की मांग बढ़ जाती है लेकिन अब 10 एमजीडी पानी की कमी के कारण सुबह की पानी की सप्लाई कई सेक्टरों में 7.30 बजे ही चली जाती है। ऊपर की मंजिलों में सुबह भी लो प्रेशर से पानी आ रहा है। दक्षिणी सेक्टरों के स्टोर टैंक सूखे पड़े है। यहां की निजी सोसाइटियो में पानी की भारी किल्लत आ गई है लेकिन ऐसे शहर के हालात अगले दिनों में ही रहेेंगे।

पानी की कमी चंडीगढ़ नगर निगम भी पानी स्टोर नहीं कर पा रहा है। सेक्टर-34,35,36 में सोमवार सुबह 7.30 बजे ही चला गया जबकि हाल ही में नगर निगम ने गरमी को देखते हुए सुबह पानी की सप्लाई का समय 9 से कम करके 8.30 बजे किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *