भारत की करारी हार
चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले में भारत की जीत की आस लगाए शहर के क्रिकेट प्रेमियाें का उस समय गहरा धक्का लगा जब भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्ताें की तरह धराशाही हो गई। इस मुकाबले में जीत की आस लगाए शहरवासियाें के लिए रविवार की शाम मायूसी भरी रही। पाकिस्तानी टीम भारत को 181 से हराकर चैंपियंस ट्राफी को जीतने में कामयाब रही। इस महा मुकाबले के लिए शहर में कई दोपहर से कई तरह की तैयारियां की गई थी। क्रिकेट प्रशंसकाें के इस मैच को लेकर विभिन्न जगहाें पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। ट्राइसिटी के होटल से लेकर क्लब और मार्केट में क्रिकेट प्रेमियाें के लिए खास तौर इंतजाम किए गए थे।