भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से हाई वोल्टेज रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों टीमें पहली बार एशिया कप में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. ऐसे में मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जुबानी जंग शूरू कर दी है.
एशिया कप में मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने दावा किया है कि विराट कोहली के भारतीय टीम में नहीं होने से पाकिस्तान को इसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा हसन अली ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ अकेले पूरी को टीम को आउट करने की कोशिश करेंगे.
पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी. फाइनल में हसन ने तीन विकेट झटके थे जिससे पाकिस्तान की टीम 180 रन से जीतने में सफल रही थी.
पाकिस्तान एशिया कप में दो बार भारत से भिड़ेगा और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो दोनों के बीच तीन बार भिड़ंत होगी.
हसन ने कहा, ‘‘हम अभी अपने शीर्ष पर हैं. वे (भारत) पिछली हार के बाद दबाव में होंगे. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात में परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं, हमें घरेलू स्थितियों का फायदा मिलेगा क्योंकि हम यहां लंबे समय से खेल रहे हैं और हम जानते हैं कि यहां के हालात का इस्तेमाल कैसे किया जाये. ’’