शुक्रवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश की वजह से घग्गर नदी उफनती हुई बह रही है। पानी का बहाव इतना तेज है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। घग्गर के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डी.सी. मुकुल कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे नदी की तरफ न जाएं और अपने बच्चों को भी न जाने दें। घग्गर के आसपास प्रशासन ने धारा 144 भी लगा दी है। उन्होंने कहा कि वे अपने पशुओं को भी नदियों में न जाने दें। डी.सी. ने कहा कि जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।