Maharashtra Violence Condemn Bollywood Celebrities

महाराष्ट्र बंद से बॉलीवुड के कई इवेंट कैंसिल, सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर निकाला गुस्सा

पुणे के कोरेगांव भीमा में भड़की जातीय हिंसा के विरोध में दलित सगंठनों के महाराष्ट्र बंद का भारी असर देखने को मिल रहा है। मुंबई, पुणे, ठाणे, औरंगाबाद और नासिक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।बंद के चलते मुंबई समेत अन्य शहरों में स्कूल बंद रहे। सड़क और रेल यातायात प्रभावित रहा और फिल्म इंडस्ट्री में कामकाज पर भी असर पड़ा। भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के विरोध में भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर समेत करीब 250 दलित संगठनों ने राज्य बंद का आह्वान किया था।

महाराष्ट्र बंद की वजह से मायानगरी मुंबई में फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बंद की आलोचना की है और ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला।

विशाल ददलानी, अनुभव सिन्हा और अशोक पंडित समेत कई सेलेब्स ने ट्विटर पर बंद की निंदा की है। दरअसल, महाराष्ट्र बंद की वजह से फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और संजय सूरी की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का प्रोग्राम कैंसल हुआ।

संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने ट्विटर लिखा, ‘जाति-धर्म लोगों के बीच सबसे निंदनीय, सबसे राष्ट्र-विरोधी बंटवारा है। जो लोग इन बेवकूफियों और पुरानी लाइनों के साथ मानवता को बांटने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोग जीवन में कई दुखों का सामना करते हैं।’

अनुभव सिन्हा ने घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं छोटे बच्चों को कैसे समझाऊं कि आज महाराष्ट्र में क्या हुआ। उन्हें समझाने के लिए मुझे क्या कहना चाहिए, वो जानना चाहते हैं। वहीं अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘हिंसा के डर की वजह से लोग अपने काम पर नहीं गए। जिसके कारण फिल्म सिटी और दूसरी जगहों पर फिल्म और टीवी की शूटिंग रुक गई। यह दुखद है।’

निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘बंद की वजह से कम लोग ही काम कर रहे हैं। लोगों को काम करने से रोका जा रहा है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *