Pavan Shah

मिल गया नया ‘विराट कोहली’, दो मैच में ही धूम मचाकर तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

युवा क्रिकेटर पवन शाह (282) भले ही 18 रन से रिकॉर्ड तीहरे शतक से चूके गए लेकिन वह अंडर-19 युवा टेस्ट मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए। उनके रिकॉर्ड दोहरे शतक से अंडर-19 भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

पुणे के 18 वर्षीय शाह ने एक ओवर में लगातार छह चौके भी जड़े। शाह ने तन्मय श्रीवास्तव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 220 रन बनाए थे। सात घंटे क्रीज पर बिताने वाले शाह ने अपनी पारी में 382 गेंदों का सामना कर 33 चौके और एक छक्का लगाया।

युवा टेस्ट मैचों में दूसरा सर्वाधिक स्कोर

शाह का स्कोर युवा टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के क्लिंटन पीक के नाबाद 304 रन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पीक ने 1995 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में यह पारी खेली थी।

06 लगातार चौके जड़े

शाह की पारी का आकर्षण पारी के 108 वें ओवर में बायें हाथ के तेज गेंदबाज विचित्रा परेरा पर लगातार छह चौके जड़ना रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले एक ओवर में छह चौके 1982 में संदीप पाटिल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बाब विलिस पर लगाए थे। विलिस ने हालांकि उस ओवर में एक नोबॉल भी की थी।

वाढेरा के साथ जोड़े 160 रन

भारतीय टीम ने सुबह चार विकेट पर 428 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाकर समाप्त घोषित की। अथर्व तायडे (177) के साथ मंगलवार को दूसरे विकेट के लिए लिए 263 रन जोड़ने वाले शाह ने बुधवार को नेहाल वाढेरा (64) के साथ पांचवें विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *