मेयर का एलान, आवारा कुत्तों को गोद लेने वाले होंगे सम्मानित
अगर आप आवारा कुत्तों को गोद लेते हैं तो नगर निगम आपको सम्मानित करेगा। यह निर्णय नगर निगम ने लिया है। बुधवार को मेयर आशा जसवाल ने एनजीओ और स्थानीय निवासियों को आवारा कुत्तों को गोद लेने की अपील की है।
एक अनुमान के अनुसार वर्तमान में शहर में लगभग 12 हजार से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं। स्ट्रे डाग्स से शहरवासी परेशान हैं। मेयर ने कहा कि जो लोग और एनजीओ आवारा कुत्तों को गोद लेती है वह एमओएच कार्यालय में इसकी जानकारी भी दे।
मेयर का कहना है कि आवारा कुत्तों को गोद लेने वालों को हर तीन माह बाद सम्मानित किया जाएगा। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों पर काबू पाने के लिए लोग सुझाव भी दे सकते हैं। इस समय नगर निगम की ओर से करीब आठ हजार आवारा कुत्तों की नसबंदी और एंटी वैक्सिन दी जा रही है। मेयर आशा जसवाल का कहना है कि इस समय उन गांव में यह वैक्सिन नहीं दी जा रही है जो कि नगर निगम के अंतर्गत नहीं है। इसके लिए जल्द ही गांव के सरपंचों के साथ बैठक की जाएगी।