मेयर ने तुरंत बुलाई कमेटी की बैठक फिर पहुंचीं प्रशासक के पास
12 साल से डड्डूमाजरा में गारबेज प्लांट चला रही जेपी एसोसिएट्स कंपनी को वीरवार को निगम सदन ने ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव पास कर दिया। इससे पहले पार्षदों ने कंपनी के काम को लेकर कई सवाल उठाए और विरोध दर्ज करवाया। सदन ने कंपनी के साथ किया एग्रीमेंट भी रद्द कर दिया। हाउस की मीटिंग में एक कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में रिपोर्ट तैयार करेगी, ताकि कंपनी से यह प्लांट निगम अपने कब्जे में ले सके।
जेपी एसोसिएट्स कंपनी ने निगम को पेशकश की थी कि वह शहर में 250-300 टन क्षमता वाला कपोस्ट प्लांट स्थापित करेगा और शहर में पहले से चल रहे गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट में कचरा प्रोसेस करने के लिए कोई टिपिंग शुल्क नहीं लेगा। इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लेने के लिए निगम की यह विशेष बैठक बुलाई गई थी, मगर पार्षदों ने जेपी कंपनी के साथ किसी भी तरह का नाता रखने से साफ इनकार कर दिया।
मेयर ने तुरंत बुलाई कमेटी की बैठक फिर पहुंचीं प्रशासक के पास
सदन की बैठक के बाद मेयर ने कमेटी की बैठक भी बुला ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि कमेटी के सदस्य समय लेकर प्रशासक से मिलेंगे व उनसे अनुरोध करेंगे कि जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से उन्हें जेपी एसोसिएट्स को डड्डूमाजरा में दी गई 10 एकड़ भूमि का कब्जा दिलाए। इसके बाद सभी प्रशासक से मिलने गए। प्रशासक ने भरोसा दिया कि शहर के हित में सदन ने जो भी निर्णय लिया है वह उसके समर्थन में हैं। उन्होंने कहा कि जेपी एसोसिएट्स से भूमि का कब्जा लेने के लिए वह जिला मजिस्ट्रेट से कानूनी पहलुओं पर विचार करने को कहेंगे। वहीं डीसी अजीत बाला जी जोशी ने शुक्रवार को कमेटी की बैठक बुला ली है।