सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में शाही जीत के साथ की। शिखर धवन ने 77* रन की धमाकेदार पारी खेलकर एसआरएच को राजस्थान रॉयल्स पर 9 विकेट की जीत दिलाई। यह मैच एकतरफा रहा कि हैदराबाद के खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन साबित करने का मौका तक नहीं मिला।
एसआरएच के नए खिलाड़ी युसूफ पठान उन खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्हें अपनी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिला। याद हो कि पठान को टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है। पठान ने पिछले कुछ साल कोलकाता नाइटराइडर्स को अपनी सेवाएं दी और इस साल एसआरएच ने उन्हें 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा।
35 वर्षीय पठान को भरोसा है कि वह आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। पठान को 2012 के बाद से टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘मैंने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें छोड़ी नहीं हैं। मेरे ख्याल से मेरे फैंस भी यही चाहेंगे। वह मुझे टीम इंडिया की जर्सी में खेलते देखना चाहते हैं और मैं इसे सही साबित करने की कोशिश करूंगा। मुझे अपने परिवार का भी समर्थन प्राप्त है।’
पठान ने आगे कहा, ‘मुझे अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाने की जरुरत है और टीम के लिए उपयोगी देना है। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं।’
पठान ने आईपीएल में नई टीम से जुड़ने के अनुभव के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे नई टीम में मजा आ रहा है और हेड कोच टॉम मूडी व मुथैया मुरलीधरन से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। मैं इस सीजन को लेकर बेहद उत्सुक हूं और नई टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करूंगा।’