यूं ही हो रही थी पानी की बर्बादी, मेयर ने छापा मार थमाया चालान
गर्मी शुरू होते ही लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। चंडीगढ़ में पानी बचाने की अपील की जा रही है, लेकिन कुछ लोग दिल खोल कर पानी बर्बाद कर रहे हैं। जब मेयर ने छापा मारा तो वो भी नज़ारा देख सन्न रह गईं। मेयर आशा जसवाल वीरवार सुबह नगर निगम के पब्लिक हेल्थ अधिकारियों के साथ पानी की बर्बादी चेक करने औचक निरीक्षण पर निकलीं। इस दौरान शहर में नगर निगम ने पानी बर्बाद करने वाले 13 लोगों का चालान काटा और 75 को नोटिस जारी किया। मनीमाजरा से दो टूल्लू पंप (मोटर) भी पकड़े जो सीधे पाइप लाइन से जुड़े थे।
सबसे पहले मेयर और अधिकारी सुबह सात बजे प्रेस क्लब के पास पहुंचे। वहां से सेक्टर-27 के कई घरों के सामने से होकर गुजरे। मेयर सेक्टर-27 में एक घर पहुंचीं, लेकिन वहां सब कुछ ठीक था। उसके बाद वहां से सेक्टर-28 की ओर काफिला चल पड़ा। टीम सेक्टर-28 स्थित एक मकान में पहुंची। वहां एक व्यक्ति पाइप से गमले के पौधों को पानी दे रहा था। फिर क्या था मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया और चालान काटकर थमा दिया।