यूपी में गड़बड़ी के बाद से पेट्रोल पंपों की चेकिंग जारी, गुणवत्ता की जांच भी
चंडीगढ़ के आठ पेट्रोल पंपों पर चेकिंग की गई। इस दौरान फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी, सभी पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारी, मापतौल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। यह टीम चंडीगढ़ के सभी पेट्रोल पंपों की जांच करेगी।
इस टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि टीम का उद्देश्य पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता की जांच करना है। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर किस प्रकार से ग्राहकों को ईंधन की डिलीवरी की जा रही है इसे भी देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जांच के दौरान क्वालिटी और क्वांटिंटी को देखा गया है। इस दौरान ईंधन की जांच के लिए लैब भी साथ में चल रही थी।