योग गुरु रामदेव की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी, इस मामले को लेकर बढ़ी मुश्किलें
योग गुरु रामदेव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी हुआ है। रामदेव के खिलाफ अदालत ने जमानती वारंट जारी किए हैं। रामदेव पर गत वर्ष रोहतक में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में विवादित बयान देने का आरोप है। उनके खिलाफ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने अदालत में याचिका दायर की थी।
अदालत ने बतरा की याचिका पर पहले रामदेव को समन जारी किए थे, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए। याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं। बता दें, इस मामले में पिछले दिनों बाबा रामदेव और पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा के बीच बाबा मस्तनाथ मठ में गुप्त मीटिंग भी हुई थी। जिसे इस केस को जोड़कर देखा गया था।