राई स्पोर्ट्स स्कूल मामला: अनिल विज Vs कैप्टन, विज बोले- बर्दाश्त नहीं करूंगा दखल
सोनीपत के राई स्पोर्ट्स स्कूल में वित्तीय अनियमितता का मामला अब सिर्फ आईपीएस भारती अरोड़ा और वित्त विभाग के आडिट टीम के बीच की बात नहीं रह गई है। इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है।
सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। कौशिक के विवाद में पड़ने से अलग-थलग पड़ रहीं भारती अरोड़ा को थोड़ा बल मिला है।
इस मामले में खेल मंत्री अनिल विज के आदेश के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इससे नाराज विज ने शुक्रवार को डीजीपी बीएस संधू को पत्र लिख कर पूछा है कि मुकदमा दर्ज न करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस पूरे मामले में पुलिस चुप क्यों है।
इस मामले की जांच रिपोर्ट मीडिया में लीक होने पर भी विज ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को यह अधिकार है कि वे किसी भी विभाग का आडिट करवा सकते हैं, लेकिन रिपोर्ट मीडिया में कैसे लीक हुई, इसकी जांच होनी चाहिए।