रेलवे बोर्ड की नई पॉलिसी, टॉयलेट में मिलेगा संगीत का आनंद
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अंबाला रेल मंडल ने चंडीगढ़ स्टेशन पर तीन डीलक्स टॉयलेट्स बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड की नई टॉयलेट पॉलिसी के तहत तैयार किया गया है। इसके अलावा स्टेशन पर बनाए जा रहे नए प्लेटफार्म नंबर छह पर भी वाशेबल एप्रन बनाने की योजना तैयार की गई है। दोनों प्रस्ताव हरी झंडी के लिए रेलवे हाईकमान को भेज दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अपेक्षाकृत यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
लेकिन स्टेशन पर फिलहाल प्लेटफार्म नंबर एक पर ही टॉयलेट सुविधा मौजूद है और वहां का सफाई माहौल भी ज्यादा संतोषजनक नहीं है। इस टॉयलेट को इस्तेमाल करने केलिए यात्रियों को फीस केसाथ गर्मी और बदबू भी झेलनी पड़ती है। इसी के चलते अब चंडीगढ़ स्टेशन को तीन नए डीलक्स टॉयलेट की सौगात मिलने वाली है। ये टॉयलट स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर स्टेशन परिसर में ही बनेंगे। इसके लिए रेलवे ने दो साइट चिह्नित की है, लेकिन अभी फाइनल नहीं किया गया है। ये टॉयलट भी ‘पे एंड यूज’ होंगे।